दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, एक चरण में हो सकता है चुनाव

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, एक चरण में हो सकता है चुनावनईदिल्‍ली: दिल्‍ली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्‍ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी. पिछली बार 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्‍यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 67 सीटें जीती थीं. बीजेपी को बाकी बची तीन सीटें हासिल हुई थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

इस बार के चुनावों में आप और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं. दिल्‍ली में चुनाव ऐसे वक्‍त होने जा रहे हैं जब देश में एनआरसी, सीएए जैसे मुद्दे छाए हुए हैं और वहीं दिल्‍ली में जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए हालिया प्रदर्शन और रविवार शाम हिंसा का मुद्दा गर्माया हुआ है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*