देश के इन बड़े शहरों में जाल फैला रहा था ISIS, आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज, अब तक 4 गिरफ्तार

देश के इन बड़े शहरों में जाल फैला रहा था ISIS, आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज, अब तक 4 गिरफ्तारनईदिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकियों से पूछताछ और जांच में कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि  ISIS माड्यूल से जुड़े आतंकियों ने महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरला और तमिलनाडु में पिछले 3 महीने में कई बार मीटिंग की. इस बीच इस नेटवर्क का चौथा आतंकी को गुजरात में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे दिल्ली लाया जा चुका है. 

जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क ने साउथ इंडिया में माड्यूल तैयार किया हुआ था. यह भी पता चला है कि इस नेटवर्क का एक मेन हैंडलर है. इस मेन हैंडलर को पकड़ने के लिए दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु समते कई शहरों में रेड की जा रही है. 

जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में करीब 8 से 10 सदस्य और शामिल हो सकते हैं जबकि पहले पता चला था कि इस ग्रुप में सिर्फ 6 सदस्य हैं. 

बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी पश्चिम यूपी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना चाहते थे. फिलहाल वो ISIS से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे थे.  

जानकारी के मुताबकि, दिल्ली के वजीराबाद में गुरुवार को सुबह एनकाउंटर के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया. आतंकियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आतंकी नेपाल के रास्ते दिल्ली आए थे. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*