नईदिल्ली: नए साल के अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने नए संकल्पों को घोषित किया है. साल के पहले दिन इसरो के चेयरमैन के सिवन ने देश को खुशखबरी देते हुए कहा कि मिशन चंद्रयान 3 के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही कहा कि गगनयान मिशन का काम लगभग पूरा हो गया है. गगनयान मिशन की डिजाइनिंग का काम पूरा हुआ.
चंद्रयान-2 के बारे में इसरो के चीफ ने कहा कि इस दिशा में बड़ी प्रगति हुई है. हालांकि उसकी लैंडिंग सफलतापूर्वक नहीं हो सकी लेकिन ऑर्बिटर अभी भी काम कर रहा है. यह अगले सात साल तक काम करता रहेगा और साइंस डाटा देता रहेगा.
Bureau Report
Leave a Reply