नईदिल्ली: भारतीय नौसेना के पोत सुमेधा ने अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में डकैती रोधी गश्त के दौरान संकट में फंसे एक निजी पोत के चालक दल के 13 सदस्यों को बचा लिया. भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, “अल हामिद नामक पारंपरिक काठ के पोत का 6 जनवरी को आईएनएस सुमेधा के डेक से लॉन्च किए गए एक भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पता लगाया गया था, जिसमें पुष्टि की गई थी कि यह पोत संकट में फंसा हुआ है और सोमालिया तट के पास तैर रहा है.”
अल-हामिद के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक शामिल थे. तकनीकी टीम के आकलन से पता चला है कि पोत का मुख्य इंजन शाफ्ट टूट गया था, जो समुद्र में मरम्मत योग्य नहीं था. जहाज को तब सोमाली तट से दूर सुरक्षा के लिए ले जाया गया था. इस बीच, अल-हामिद के मालिक ने मरम्मत के लिए एक और पोत भेजा. प्रस्थान से पहले, आईएनएस सुमेधा ने जहाज के चालक दल को ताजा पानी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई.
Bureau Report
Leave a Reply