नईदिल्ली: ऑस्कर-नामित निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पानीपत’ को महाराष्ट्र में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. गोवारीकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की फिल्म को टैक्स-फ्री करने की पहल का शुक्रिया अदा ट्विटर के माध्यम से किया.
निर्देशक ने लिखा, “हार्दिक आभार! मराठा के गर्व को हैशटैगपानीपत के माध्यम से पर्दे पर लाने के प्रयास को टैक्स-फ्री करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी का शुक्रिया.”
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सैनन और जीनत अमान जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.
आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में अर्जुन ने कहा कि गोवारीकर की फिल्म में काम उनके लिए सपने जैसा था और उनके अनुसार फिल्मकार काफी अनुशासन, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाले इंसान हैं.
यह फिल्म भारत के इतिहास में 18वीं सदी में हुए एक युद्ध पर आधारित है, जो सदाशिव राव भाऊ की अगुवाई में मराठा साम्राज्य के नेतृत्व और अफ़गानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़े गए युद्ध पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन के साथ मोहनीश बहल और जीनत अमान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Bureau Report
Leave a Reply