महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर किया

महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कियानईदिल्ली: करीब छह महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है. एमएस धोनी को पिछले साल ए ग्रेड कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था. बीसीसीआई ने गुरुवार को सालाना कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी की. इसमें कुल 27 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है. 

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए करीब 16 साल में 538 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एमएस धोनी ने कभी यह भी साफ नहीं किया कि वे कब तक खेलना चाहते हैं या कब संन्यास लेंगे. वैसे, भारतीय कोच रवि शास्त्री कई बार कह चुके हैं कि धोनी अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ऐसा कहते वक्त हमेशा यह भी जोड़ा कि धोनी का वर्ल्ड कप में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

बीसीसीआई ने कुल 27 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया है. इनमें दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं. ऋषभ पंत को ग्रेड ए रखा गया है. ऋद्धिमान साहा को ग्रेड बी में जगह दी गई है. संजू सैमसन को कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह नहीं मिली है. केएल राहुल को तीसरे विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद सौंपी गई है. 

​एमएस धोनी ने भले ही संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा हो, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. उसने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर कर यह जता दिया है कि वह अब आगे बढ़ना चाहता है. धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 150 वनडे, 90 टेस्ट, 98 टी20 मैच खेले हैं. 

एमएस धोनी के नाम भारत को दो बार विश्व चैंपियन बनाने की उपलब्धि है. भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके चार साल बाद धोनी ने एक बार फिर विश्व कप की ट्रॉफी उठाई. उन्होंने भारत को 2011 में वनडे विश्व कप में भारत को जीत दिलाई. भारत धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुका है. वे दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*