नईदिल्ली: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित बच्चों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा वह बहादुर बच्चों की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि आपने इतनी कम उम्र में जो किया वह अद्भुत है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था. इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है. आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है.
‘दिन में आना चाहिए चार बार पसीना ‘
पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा, ‘आप मैं से कौन हैं जिनको दिन में चार बार पसीना आता है, भरपूर पसीना आता है. ऐसे कितने हैं. एक भी बालक ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसको दिन में चार बार पसीना नहीं आए
मुझे किसी ने पूछा था आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है, मैंने जवाब दिया था कि मेरे शरीर में इतना पसीना निकलता है कि मैं उसी से चेहरे पर मालिश करता हूं इसलिए चेहरा चमक जाता है.’
‘पानी बैठ कर पीएं’
पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा आप में से कितने लोग है जो पानी पीते हैं खड़े-खड़े पीते हैं बैठ कर के नहीं पीते हैं, देखिए पानी जब पीते हैं तो बैठकर पीजिए. अच्छा आप में से कितने हैं जो पानी दवाई की तरह पीते हैं, कितने हैं जो पानी का मजा लेते हुए पीते हैं.
पानी का टेस्ट होता है जो शरीर को बहुत फायदा करता है, आप उसका मजा लीजिए. आप कहेंगे कि क्या फायदा? मां तो कह रही है कि पढ़ाई करो और मैं पांच मिनट तक पानी पी रहा हूं. तो झगड़ा हो जाएगा. कभी-कभी मां दूध लेकर के आती है मां को काम है, टीवी सीरियल चल रहा है तो मां कहती है चल जल्दी दूध पी ले और आप भी दवा की तरह पी जाते हैं. ऐसा होता है न, होता है, कौन सा सीरियल … सास भी कभी बहू थी.
Bureau Report
Leave a Reply