नईदिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी धरने, प्रदर्शन और मार्च लोगों के लिए परेशानी के सबब बने हुए हैं. अक्सर इन प्रदर्शनों के वजह से लंबा जाम लगता है जिसमें फंसकर कोई दफ्तर देर से पहुंचता है तो किसी को अस्पताल जाने में परेशान होती है.
दिल्ली के दो इलाकों में यह विरोध प्रदर्शन खासतौर पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं. इनमें पहला है जेएनयू यूनिवर्सिटी के आसपास का इलाका. बता दें जेएनयू में पिछले तीन महीने से किसी न किसी वजह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कई बार यह प्रदर्शन उग्र हो जाता है और हजारों की तादाद में छात्र सड़कों पर उतर जाते है. इसके बाद जेएनयू की आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लगता है.
जेएनयू छात्रों की प्रदर्शन की वजह से मुनिरका विहार, मुनिरका गांव, किशनगढ़, वसंत विहार जैसी जगहों पर भारी जाम लग जाता हैं. यह सभी इलाके काफी व्यस्त रहते हैं और बड़ी संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं. कभी -कभी जेएनयू छात्र मंडी हाउस और शास्त्री भवन जैसी जगहों पर भी प्रदर्शन करते हैं और यहां भी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं.
शाहीन बाग दिल्ली का दूसरा ऐसा इलाका जहां पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. NRC और CAA के विरोध में शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन की वजह से रोड नंबर 13 पिछले 15 दिसंबर से बंद है. यातायात के नजरिये से यह रोड खासा अहम है क्योंकि यह बदरपुर, सरिता विहार ओर नोएडा को जोड़ता है. यहां प्रदर्शन होने की वजह से लोगो को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जिसके चलते डीएनडी रोड पर हर रोज जाम लगता है.
Bureau Report
Leave a Reply