कोलकाता: कोलकाता के रीजेंट पार्क थाने के अंतर्गत 43-B रीजेंट कॉलोनी में एक साले पर अपने जीजी की हत्या का आरोप लगा है. आरोपों के मुताबिक साले ने जीजा की हत्या कर उसके शव को 3 दिनों तक बर्फ की सिल्ली के निचे रखा ताकी उसकी लाश से बदबू न आए. मृतक का नाम समीर रंजन बताया जा रहा है.
पुलिसिया जांच में पता चला कि आरोपी बिश्वनाथ सहा ने इलाके के एक होमियोपैथी डॉक्टर अनिमेष सातरा से सोमवार की सुबह एक डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया था. जिसमे समीर रंजन की मौत का कारण कुपोषण के चलते होने की बात लिखवाई थी. साथ ही उसने शव को ले जाने के लिए सोमवार शाम 7 बजे मलांचा सिनेमा हॉल के सामने एक मेटाडोर का इंतजाम भी कर रखा था. वह किसी सुनसान जगह पर शव का अंतिम संस्कार करना चाहता था.
आरोपी बिश्वनाथ ने पुलिस को बताया कि शव से बदबू न आए इसके लिए उसने उसे बर्फ से ढंक दिया. पड़ोसियों का कहना है कि 6 दिन पहले मृतक की 65 वर्षीय पत्नी और 40 साल की बेटी शिमला घूमने गए थे. आरोप है कि उनके शिमला जाने के पहले से ही समीर अपने जीजा बिश्वनाथ को मारा पीटा करता था.
पुलिस को शक है कि जमीन को लेकर विवाद के चलते जीज-साले के बीच अनबन थी. इसी कारण घर में अकेला पाकर साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Bureau Report
Leave a Reply