Delhi Assembly Election 2020: कपिल मिश्रा ने कहा- ‘शाहीन बाग से दिल्ली में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है’

Delhi Assembly Election 2020: कपिल मिश्रा ने कहा- 'शाहीन बाग से दिल्ली में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है'नईदिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के 8 फरवरी को मतदान होना है. जहां एक तरफ दिल्ली चुनाव आयोग लगातार विज्ञापनों के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील कर रहा है. वहीं बीजेपी के एक प्रत्याशी इस दिन को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला घोषित करने में लगे हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. 

कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, कि दिल्ली में जगह जगह पाकिस्तान बन रहा है. शाहीन बाग से पाकिस्तान बनने की शुरुआत हो चुकी है. 

बता दें कि 8 सितंबर को भी कपिल मिश्रा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मन की बात नाम से पोस्टर्स लगाए गए थे. इन पर लिखा है “जो देश विरोधी नारे लगाएगा, उसे केजरीवाल बचाएगा. आईटीओ, मंडी हाउस, कनॉट प्लेस समेत अशोका रोड विरोधी नारों वाले पोस्टर देखे गए.

ये पोस्टर्स दिल्ली सरकार के गृह विभाग से आए उस नोटिस के ख़िलाफ़ लगाए गाए थे, जिसमें कहा गया था कि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के प्रकरण में यह साबित नहीं हो पाया है कि नारे कन्हैया कुमार ने लगाए थे. साथ ही ये भी बताया गया था कि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले प्रकरण में कन्हैया कुमार के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट दिल्ली सरकार की अनुमति के बिना पेश की गई थी.

पोस्टर्स लगवाने पर कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली सरकार देश विरोधी नारे लगाने वालों को बचा रही है. और इन्हीं लोगों से इसका चुनाव प्रचार करवा रही है. जब हाईकोर्ट ने कह दिया है कि फाइलें क्लीयर करो तो ये लोग एक साल से फाइलें रोक कर क्यों बैठे हैं? इसीलिए हम कह रहे हैं कि जो देश विरोधी नारे लगाएगा, उसे केजरीवाल बचाएगा और दिल्ली की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*