J&K: लश्कर का आतंकी निसार डार गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान हो गया था फरार

J&K: लश्कर का आतंकी निसार डार गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान हो गया था फरारश्रीनगर: सुरक्षाबलोंऔर जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षाबलों को डार की लंबे समय से तलाश थी. 

निसार डार इससे पहले एक एकाउंटर के दौरान बच निकलने में कामयाब हुआ था जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था. 

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी डार श्रीनगर में कहीं छिपा है सुरक्षा बलों संस्थान पर हमले की योजना बना रहा है. इस जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी डार को जिंदा पकड़ लिया. डार के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.  

डार पिछले पांच सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था. उसके खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हैं. उसे 2016 और 2017 में हिरासत में भी लिया गया था. वह सलीम परारे का सहयोगी रहा है जो कि उत्तर कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी था. 

डार 12 नवंबर 2019 को हुए एनकाउंटर में बच निकला था. कुलान गंदरबल में हुए इस एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*