PFI करना चाहता था NRC-CAA के खिलाफ रैली, पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी इजाजत- सूत्र

PFI करना चाहता था NRC-CAA के खिलाफ रैली, पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी इजाजत- सूत्रकोलकाता: पश्चिम बंगाल पुल‍िस ने पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को एनआरसी और सीएए के खिलाफ रैली करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. यह संगठन मुर्शिदाबाद जिले में आगामी 5 जनवरी को रैली करना चाहता था.

पश्चिमी बंगाल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि, उनकी तरफ से पीएफआई को रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

खास बात यह है कि पीएफआई द्वारा छपवाए गए इन पैम्‍फ्लेट्स को लोगों में बांटा गया और लोगों से कहा गया कि वे एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ इस जन 5वीं रैली में शामिल हों. इसमें टीएमसी सांसद अबू ताहिर खान का नाम शामिल है.

हालांकि अबू ताहिर का कहना है कि अभी वह तय करेंगे कि वे इस रैली में जाएं या नहीं, लेकिन पीएफआई का कहना है कि अबू ताहिर और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी रैली में उपस्थित होने की सहमति दी थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*