लखनऊ: अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. मोहसिन रजा ने ट्वीट किया, ‘ओवैसी बंधुओं के बुज़ुर्गों ने तो पाकिस्तान बनवाया है, पाकिस्तान न जा पाने की पीड़ा उनके बयानों में साफ झलकती है. इसीलिए ओवैसी बंधु देश में घुसपैठियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं.’
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्हें जिन्ना की राह पर नहीं चलने के लिए कहा. अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भारत को धमकाने की कोशिश न करें और जिन्ना का अनुशरण भी न करें. मुस्लिम शासकों ने भारत पर 800 सालों से ज्यादा समय तक शासन किया. वे लुटेरे थे. भारत को धमकाने की जरूरत नहीं, देश के लोग अब जाग चुके हैं.’
अकबरुद्दीन ओवैसी ने 22 जनवरी को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमको डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. हमको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमको इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है. जो हमसे पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है? मैं कहना चाहता हूं कि तू मेरे कागज देखना चाहता है? मैंने इस मुल्क पर 800 बरस तक हुक्मरानी और जांबाजी की है.’
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा,’ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा. मेरे अब्बा और दादा ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, मक्का मस्जिद दिया, कुतुब मीनार दिया, जामा मस्जिद दिया. अरे हिंदुस्तान का पीएम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है, वो भी मेरे अब्बा और दादा ने दिया है. अगर कोई कागज मांग रहा है तो वो देख ले चार मिनार खड़ा है. वो सबसे बड़ा सबूत है जो मेरे बाप-दादा ने बनाया है तेरे बाप ने नहीं.’
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के इस बयान को गलत बताने की बजाए मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि मेरे भाई ने गलत बयान दिया. उसे कहना चाहिए था कि ये सब 2014 के बाद बना. ये सब मोदी जी की सरकार बनने के बाद बना.’
Bureau Report
Leave a Reply