कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह केस को मंजूरी पर भड़के अनुराग, केजरीवाल पर लगाया आरोप

कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह केस को मंजूरी पर भड़के अनुराग, केजरीवाल पर लगाया आरोपनईदिल्ली: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली सरकार ने 2016 राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद व अन्य के खिलाफ केस चलाने को मंजूरी दे दी है जिसे लेकर कश्यप ने केजरीवाल पर निशाना साध है. 

अनुराग कश्यप ने कन्हैया के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आप को क्या कहें….spineless तो कॉम्पलिमेंट है…आप तो हो ही नहीं…आप तो है ही नहीं….कितने में बिके?’ 

इससे पहले कन्हैया कुमार ने ट्वीट कहा था, ‘दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते.’

अनुराग इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद भी अनुराग ने केजरीवाल की आलोचना की थी. उन्होंने ट्वीट पर लिखा था, ‘यह आम आदमी पार्टी  ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहां है अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए?’ तुम्हारी दिल्ली जल रही है. क्या 
अमित शाह ने  ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो.

 बता दें दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर 2016 के राजद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें इस मामले में कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल गई है.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*