प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम परेशानी समझते हैं, लेकिन इंतजार कीजिए

प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम परेशानी समझते हैं, लेकिन इंतजार कीजिएनईदिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा, “हम परेशानी समझते हैं, लेकिन हमें इस बारे में सोचना होगा कि इस समस्या को कैसे सुलझाएं।” याचिकाकर्ता ने कहा कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव हैं, ऐसे में ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए शाहीन बाग पर तत्काल आदेश दिया जाए। हालांकि, जस्टिस कौल ने इशारों में चुनाव को ही अपना आदेश रोकने की वजह बताते हुए कहा कि हम इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेंगे। उन्होंने याचिकाकर्ता से इंतजार करने की अपील की। 

याचिकाकर्ता अमित साहनी इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि, कोर्ट ने बिना किसी औपचारिक आदेश के अधिकारियों से इस मामले को देखने के लिए कहा था। इसके बाद साहनी अपनी याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*