प्रयागराज: पीएम मोदी आज प्रयागराज में केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 27 हजार दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे. इस मौके पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना क्योंकि किसी सरकारी कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में उपकरण बांटे गए.
पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम ने जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रयागराज में आकर ऊर्जा का एहसास होता है. कुंभ की वजह से प्रयागराज की पूरी दुनिया में चर्चा हुई है.’
पीएम ने कहा, ‘दिव्यांगों की शक्ति उनका सामर्थ्य और धैर्य है. बांटे गए उपकरणों से दिव्यांगों को मदद मिलेगी. दिव्यांगों को पहले मदद के लिए भटकना पड़ता था. पहले की सरकार ने दिव्यांगों को बेसहारा छोड़ दिया था लेकिन हमारी सरकार ने 5 साल में 900 करोड़ से ज्यादा के उपकरण बांटे.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता 130 करोड़ भारतीयों की सेवा है. दिव्यांगों ने हर चुनौती को चुनौती दी है. रेलवे एवं एयरपोर्ट पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है.’ इसके अलावा पीएम ने दिव्यांगों के लिए समाचार सेवाएं देने वाले टीवी चैनलों को भी शुक्रिया कहा है.
Bureau Report
Leave a Reply