नईदिल्ली: दिल्ली में हिंसा को लेकर सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘दिल्ली में शांति चाहिए और कांग्रेस राजधर्म के नाम पर देश में उत्तेजना फैलाने की कोशिश कर रही है.’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यह समय शांति के लिए हाथ बढ़ाने का समय है. यह समय उत्तेजना फैलाने का नहीं है लेकिन कांग्रस पार्टी का स्वर जो दिसंबर में आर-पार का था वही स्वर आज भी है, इसका कारण यह है कि कांग्रेस अपनी हार नहीं भूल पाती है.’
उन्होंने कहा, सोनिया जी मुझे आपसे एक बात पूछनी है कि जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, तब भी आप खामोश थीं. क्या आपकी पार्टी ने यह भी नहीं कहने की जरूरत नहीं समझी कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं?’
वहीं पार्टी नेता कपिल मिश्रा और सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि BJP ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है.
बता दें गुरुवार को सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी. सोनिया ने सीडब्लयूसी के बयान को पढ़कर सुनाया जिसमें कहा गया, “स्थिति की समीक्षा करने के बाद, सीडब्ल्यूसी का ढृढ़ मत है कि दिल्ली में जो कुछ हुआ है, वह कर्तव्य की एक बड़ी विफलता है, जिसके लिए पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्री को वहन करनी चाहिए और गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए.”
Bureau Report
Leave a Reply