मंदसौर: 2021 की जनगणना में पहली बार ये भी पूछा जाएगा कि आपके मकान के फर्श, दीवार और छत में कौन-सी सामग्री का उपयोग किया गया है। 1 मई से 14 जून तक चलने वाले पहले चरण के तहत मकान की गणना हाेगी। इसके सवालों में घर, परिवार, टॉयलेट, संचार माध्यमों और घर में वाहनों के बारे में भी पूछा जाएगा। दो चरण में होने वाली गणना ऑनलाइन व ऑफलाइन होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द गणना कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जाएगी। इसकी प्रक्रिया में हर परिवार से मिलकर आंकड़े जुटाए जाएंगे। कर्मचारी प्रत्येक घर व उसमें रहने वाले लोगों की सूची तैयार करने पहुंचेंगे। आंकड़े मंदसौर, सीतामऊ, मल्हारगढ़, गरोठ और भानपुरा जैसे ब्लॉक स्तर पर भी जुटाए जाएंगे। इससे लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में भी उपयोग हो सकें। परिवार के सदस्यों को 31 सवालों के जवाब देना होंगे।
Leave a Reply