नईदिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के जश्न के बीच एक अहम खबर आ गई है. बुधवार से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. अब आपको प्रति सिलेंडर लगभग 150 रुपये तक अधिक देना होगा. आज से नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा. नए दामों का तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला LPG Cylinder अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलेंडर मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यहां LPG सिलेंडर की नई कीमत 829.50 रुपये हो गई है. मुंबई के लोगों को अब 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. आज से अब नया रेट 829.50 रुपये हो गया है. जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि आम बजट से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था. कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply