कमलनाथ ने दिए फ्लोर टेस्ट नहीं कराने के संकेत, दिल्ली में PM मोदी कर रहे हैं बैठक

कमलनाथ ने दिए फ्लोर टेस्ट नहीं कराने के संकेत, दिल्ली में PM मोदी कर रहे हैं बैठकभोपाल: मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सबकी निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा पर टिकी हुई हैं. विधानसभा में आज का दिन हंगामेदार होने का आसार है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और भारतीय जनता पार्टी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों को भाजपा ने बंधक बनाकर रखा है. उनकी मांग है कि ये सभी विधायक स्पीकर के सामने उपस्थित हों तो वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.

दूसरी ओर राज्यपाल लालजी टंडन में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. उन्होंने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट की बात कही है. लेकिन कमलनाथ सरकार की ओर से जारी की गई विधानसभा की कार्यसूची में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट का कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आज बजट पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में क्या घटित होता है. भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायक क्रमश: मानेसर और जयपुर से भोपाल लौट आए हैं. विधानसभा की कार्यवाही में ये सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. इंतजार बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के बागी विधायकों का है. 

11:11 AM: मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी मौजूद हैं.

11:05 AM: राज्यपाल लाल जी टंडन विधानसभा में पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने उनकी आगवानी की.

11:02 AM: स्पीकर एनपी प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन की आगवानी की और न्हें मंच तक छोड़ा. साथ में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह हाथ में हाथ डाले नजर आए. 

11:00 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष के साथ कार्यवाही की शुरूआत हुई. राज्यपाल लालजी टंडन बजट अभिभाषण पढ़ना शुरू करेंगे.

10:58 PM: विधानसभा के अंदर पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान. कांग्रेस और भाजपा के विधायक भी विधानसभा के अंदर पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों के पास जाकर उनका अभिवादन किया.

10:55 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को लिखे पत्र में आज फ्लोर टेस्ट नहीं कराने के दिए संकेत. स्पीकर और राज्यपाल की शक्तियों का किया पत्र में उल्लेख.

10:51 AM: कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी में लिखा,’हमारे विधायकों को जबरन बेंगलुरु में रोका गया है. उन्हें पैसों का लालच दिया गया है. अफसोस है कि राज्यपाल महोदय आपने मुझे लिखी चिट्टी में इसका जिक्र तक नहीं किया.

10:48 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा. कहा ऐसी स्थिति में बहुमत परीक्षण कराना असंवैधानिक. संविधान के अनुच्छेद 163 (1) और अनुच्छेद 175 का दिया ह

10:43 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे ऑपरेशन की बागडोर अपने हाथों में लिया है. मैरियट में ठहरे कांग्रेसी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से कमलनाथ ने मुलाकात की. 

10:39 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायक पहुंच गए हैं. राज्यपाल का बजट ​अभिभाषण होगा उसके बाद भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*