हॉन्गकॉन्ग: हॉन्गकॉन्ग में कोरोनावायरस से कुत्ते की मौत का दुनिया का पहला मामला सामने आया है। 17 साल का पोमरैनियन ब्रीड का कुत्ता एक 60 साल महिला का है। दो दिन पहले कोरोना से संक्रमण का शक होने पर उसकी जांच और हॉस्पिटल में ही आइसोलेशन में रखा गया। बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई लेकिन घर लाते ही उसकी मौत हो गई।
मालकिन ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना किया
वेटेनेरियन डॉ. एशियन फॉनिशियल हब के मुताबिक, कुत्ते की मरने की वजह क्वारैंटाइन में तनाव, घबराहट और परिवार से दूरी हो सकती है। कुत्ते की मालकिन उसका पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि उसमें लक्षण नहीं देखे गए। लेकिन एक डॉक्टर का कहना है कि उसके नाक और मुंह के नमूनों में कोरोनावायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखे हैं। विभाग ने कहा कि इसकी गहन जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि उसमें वायरस था या नहीं।
कुत्ते से इंसान में वायरस फैलने के प्रमाण नहीं: डब्ल्यूएचओ
इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि अब तक पालतू जानवरों से कोरोना के संक्रमण फैलने के प्रमाण नहीं मिला है। हॉन्गकॉन्ग में कुत्ते के संक्रमित होने के मामले में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के कफ, छींक, या सम्पर्क से फैल सकता है, लेकिन कुत्ते-बिल्ली या किसी दूसरे जानवर से इसके संक्रमण को लेकर अभी तक कोई प्रमाण नहीं है।
Bureau Report
Leave a Reply