कोरोना दुनिया में 157 देशों में संक्रमण और 6,515 मौत: अमेरिका ने कहा- नेशनल लॉक डाउन नहीं होगा; जैक मा ने मास्क और कोरोना टेस्ट किट का शिप यूएस भेजा

कोरोना दुनिया में 157 देशों में संक्रमण और 6,515 मौत: अमेरिका ने कहा- नेशनल लॉक डाउन नहीं होगा; जैक मा ने मास्क और कोरोना टेस्ट किट का शिप यूएस भेजावॉशिंगटन: कोरोनोवायरस का कहर 157 देशों तक पहुंच गया। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,515 हो गया। राहत की बात ये है कि 77,753 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका के 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए। यहां दो हजार हाईस्पीड लैब सोमवार से शुरू हो जाएंगी। ट्रम्प सरकार ने नेशनल लॉक डाउन की खबरों को अफवाह बताया। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने मास्क और कोरोना टेस्ट किट से भरा एक शिप अमेरिका रवाना किया है। पोप फ्रांसिस भी वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर निकले। उन्होंने महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की। 

अमेरिका में 68 की मौत
अमेरिका ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं। सोमवार सुबह तक यहां कुल 3,737 मामले सामने आए। 68 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क समेत 29 राज्यों में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। कुछ राज्यों में कॉलेज भी बंद किए गए हैं। नेवी शिप यूएसएस बॉक्सर पर एक सैनिक संक्रमित पाया गया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के मुताबिक, सोमवार से दो हजार हाईस्पीड लैब काम शुरू कर देंगे। इससे संक्रमित लोगों की पहचान और इलाज आसान हो जाएगा। हेल्थ इमरजेंसी पहले ही घोषित की जा चुकी है। 

अमेरिका ने कहा- नेशनल लॉक डाउन नहीं होगा
अमेरिका में कुछ टैक्स्ट मैसेज के जरिए ये अफवाह फैलाई जा रही थी कि ट्रम्प सरकार जल्द ही नेशनल लॉक डाउन का ऐलान करने वाली है। सोमवार को व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने ट्विटर पर यह साफ कर दिया कि नेशनल लॉक डाउन की खबरें महज अफवाह हैं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा।

जैक मा ने मास्क और टेस्टिंग किट्स डोनेट कीं
ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने सोमवार सुबह एक फोटो ट्वीट की। कैप्शन में लिखा, “मास्क और कोरोनावायरस टेस्ट किट्स से भरा एक शिप मैंने अमेरिका रवाना किया है। मेरे अमेरिकी दोस्तों को शुभकामनाएं।” इसके साथ उन्होंने नमस्ते वाला इमोजी भी शेयर किया।

नॉर्थ अमेरिका में डिज्नी के सभी स्टोर्स बंद
उत्तरी अमेरिका में डिज्नी के सभी स्टोर्स 17 मार्च से अगले आदेश तक बंद किए जाएंगे। कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। बता दें कि अमेरिका के कई शहरों में डिज्नी के पार्क मौजूद हैं। इसके अलावा वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट नाम से होटल चेन और वीरो बीच रिजॉर्ट भी हैं। 

लास एंजिल्स में सन्नाटा
लास एंजिल्स में सभी नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने एक बयान में कहा, “आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।” मेयर एरिक ग्रेसिटी ने अलग से भी एक बयान जारी किया। हालांकि, होम डिलिवरी सर्विस बहाल रखी गई हैं क्योंकि इस शहर में टूरिस्ट की तादाद काफी रहती है।  

जापान में टेलिग्रेजुएशन 
जापान में हर साल मार्च में ग्रेजुएशन सेरेमनी होती हैं। लेकिन, कोरोनावायरस के चलते इस बार स्कूल और कॉलेज अनिश्चकाल के लिए बंद कर दिए हैं। अब सरकार ने शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि वो टेलिग्रेजुएशन कराएं।  

लेबनान में लॉकडाउन
लेबनान ने अपने सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। सीमाओं और बंदरगाहों पर दो हफ्ते तक किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। सूचना मंत्री मन्नान अब्दुल समद के मुताबिक, जब तक बेहद जरूरी नहीं होगा, तब तक लोग घर से नहीं निकलेंगे। कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। यहां सोमवार तक 100 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 3 की मौत हुई है।  

पोप फ्रांसिस भी सक्रिय
कोरोना महामारी ने सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को भी चिंतित कर दिया। पोप रविवार दोपहर वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर नजर आए। वेटिकन के एक बयान में कहा गया, ‘‘पोप रोम की सड़कों पर निकले। दो उन स्थानों पर गए जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालू आते हैं।’’ रविवार को वेटिकन स्थित सेंट पीटर्स स्क्वेयर चर्च खाली नजर आया।

देश  मामले मौत
चीन 80,859     3,213
इटली     24,747     1,809
ईरान     13,938     724 
दक्षिण कोरिया     8,236     75
स्पेन     7,845    292
जर्मनी    5,813    11
फ्रांस    5,423     127
अमेरिका     3,737    68
जापान     1,535   31
ब्रिटेन     1,391   35
भारत  110 02

नोट: आंकड़े सोमवार 16 मार्च सुबह तक के हैं। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*