मुंबई: एक तरफ जहां महाराष्ट्र में कोविड 19के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस संक्रमण से पीड़ित संदिग्ध मरीजों के अस्पताल से लगातार भागने के मामले भी सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना वायरस के जहां दो और मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं नवी मुंबई के पनवेल स्थित सरकारी अस्पताल से कोरोना के 11 संदिग्ध मरीज भाग गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 हो गई है और वैश्विक महामारी से ये राज्य सबसे बुरी तरह प्रभावित है.
इससे पहले भी महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए थे. कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उन्हें मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस मामले पर जानकारी देते हुए, SI सचिन सूर्यवंशी ने बताया था, ‘कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज थे. 1 की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि 4 की रिपोर्ट अभी आनी है. वे लोग नाश्ता करने के लिए निकले थे. संदिग्ध मरीजों का कहना था कि उन्हें कोरोना के मरीजों के साथ नहीं रखा जाना चाहिए.’
रविवार को औरंगाबाद की एक 59 साल की महिला में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ से भी शनिवार की रात को 5 नए मामले सामने आए थे. रविवार को एक और व्यक्ति में वायरस पॉजिटिव पाया गया. 31 साल का ये शख्स हाल में दुबई और जापान से लौटा था.
Leave a Reply