नईदिल्ली: ये राहत की बात है. यस बैंक जल्द अपना काम शुरू करने वाला है. इसका मतलब ये हुआ कि अब यस बैंक के सभी ग्राहक दोबारा से बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि 50 हजार रुपये निकालने की सीमा भी खत्म हो जाएगी.
बुधवार से दोबारा चालू हो जाएगी बैंकिंग
यस बैंक ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से बयान जारी करते हुए कहा है बैंकिंग का काम बुधवार से दोबारा शुरू हो जाएगा. बैंक ने कहा है कि 18 मार्च शाम 6 बजे से बैंक सामान्य रूप से काम करना शुरू कर देगा. ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं के साथ ही इंटरनेट और डिजीटल सेवाओं को भी बहाल कर देगा.
यस बैंक मामले में अनिल अंबानी को नोटिस
इस बीच यस बैंक मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है. सूत्रों का कहना है कि अंबानी को यस बैंक में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये नोटिस भेजा गया है. बताते चलें कि यस बैंक ने एक बड़ी रकम अनिल अंबानी ग्रुप को लोन के रूप में दिया था. इसे रिलायंस ग्रुप चुका नहीं पाई.
उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था. साथ ही बैंक के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया था. बैंक पर लगी पाबंदियों ने ग्राहकों के हाथ भी बांध दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है.
Bureau Report
Leave a Reply