नईदिल्ली: अप्रैल के पहले दिन और नवरात्रि अष्टमी के पावन दिवस पर आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने आपके रसोई गैस के दामों में कमी कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है.
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया है. यह कीमत एक अप्रैल से लागू है.
वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.
बताते चलें कि आज से ही घरों में पाइप लाइन के जरिए मिलने वाली गैस के दामों में भी कमी की उम्मीद है. 1 अप्रैल से नेचुरल गैस की कीमतों में 25-30 फीसदी की उम्मीद की जा रही है. कीमतें पर जल्द सरकार कोई ऐलान कर सकती है.
Bureau Report
Leave a Reply