और भी महंगा हो गया है सोना, इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे दाम

और भी महंगा हो गया है सोना, इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे दामनईदिल्ली: जब पूरी दुनिया में मंदी के आसार नजर आ रहे हैं, सोने की कीमतों में आग लगी हुई है. पिछले एक महीने से सोने के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाले हैं. 

प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 46,000 रुपये होने के उम्मीद
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव करीब साढ़े सात साल के शिखर पर चला गया है जिससे भारतीय वायदा बाजार में भी सोना नये शिखर की ओर है. पिछले सप्ताह सात अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जो अब तक का सबसे उंचा स्तर है. मगर इस सप्ताह सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नई ऊंचाई को छू सकता है.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में सोने का भाव 1,754.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद 1,752 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जो कि अक्टूबर 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया यानी जीजेटीसीआई के प्रेसीडेंट शांतिभाई पटेल कहते हैं कि बहरहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में जो तेजी आई है उसी से घरेलू वायदा बाजार भी तेज है क्योंकि हाजिर बाजार में कारोबार ठप है.

कोरोनावायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है जिसके चलते घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबार बंद है, लेकिन वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*