काम की खबर! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आप सबके लिए जारी किया जरूरी संदेश

काम की खबर! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आप सबके लिए जारी किया जरूरी संदेशनई दिल्ली: आयकर विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है. अगर करदाताओं ने विभाग की इस एडवायजरी को नहीं माना तो उनको नुकसान हो सकता है. आयकर विभाग का कहना है कि करदाताओं के व्यक्तिगत ई-फाइलिंग खाते में हैकर्स सेंध लगा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वो साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं. विभाग का कहना है, “अगर किसी को लगे कि उसके ई-फाइलिंग खाते में छेड़छाड़ या फिर किसी और ने गलत तरीके से एक्सेस किया है, तो वो इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने या फिर साइबर सेल से जुड़े अधिकारियों को करें.”

कोविड-19 बन सकता है हैकिंग की बड़ी वजह
व्यक्तिगत करदाता आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉगिन करके एक्सेस करते हैं. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के चलते ऑनलाइन सर्वर पर अटैक हो रहे हैं. अभी ज्यादातर लोग ऑनलाइन सर्वर या फिर वेबसाइट का काफी ज्यादा संख्या में प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए इस तरह का अलर्ट विभाग ने जारी किया है. 

यहां पर भी दर्ज कर सकते हैं शिकायत
विभाग ने सुझाव दिया है कि ऐसे व्यक्ति जिनके खाते में छेड़छाड़ की गई है वो ऑनलाइन भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है. इसके लिए https://cybercrime.gov.in/ पर भी अपनी शिकायत या फिर एफआईआर को दर्ज किया जा सकता है. इस वेबसाइट को सरकार ने शुरू किया है ताकि साइबर अपराधों की शिकायतों को दर्ज किया जा सके.

इसके साथ ही विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वो अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. इस खाते का इस्तेमाल करदाता अपना आयकर रिटर्न भरने या फिर अन्य टैक्स से जुड़े मामलों को पूरा करने के लिए करते हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*