नईदिल्ली: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच सभी स्कूल बंद है. जाहिर सी बात है कि इन दिनों क्लास करने के लिए आपके बच्चे फेसबुक के जरिए भी ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं. ऐसे में कई बार बहुत मुश्किल है ये जानना कि आपका बच्चा वाकई क्लास कर रहा है या फिर कुछ और. आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए फेसबुक (Facebook) एक नया फीचर लेकर आया है. इसकी मदद से आप बिना बच्चे के पास रहे निगरानी रख सकते हैं.
जानिए क्या है नया फीचर
Facebook ने बताया कि इस मोबाइल एप में एक खास फीचर दिया है, जिसका नाम ‘सुपरवाइज्ड फ्रेंडिंग ‘ है. इस फीचर के जरिए माता-पिता यह तय कर पाएंगे कि उनके बच्चों की मित्रता सूची (फ्रेंड लिस्ट) में किस व्यक्ति (कॉन्टेक्ट) को जोड़ना है या नहीं.
यह फीचर अमेरिका में लॉन्च हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में इस फीचर को जल्द अन्य देशों में भी पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि यह एप बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.
फेसबुक में सुरक्षा मामलों पर विश्व प्रमुख एंटिगोन डेविस ने जानकारी दी है कि इस एप के जरिए माता-पिता को डैशबोर्ड पर यह सूचना मिलेगी कि किसने उनके बच्चे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है. इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल की स्पोर्ट टीम या फिर क्लास के ग्रुप में जोड़ने के लिए शिक्षकों को भी इस फीचर के अधिकार दे सकते हैं.
मैसेंजर किड्स को भारत सहित दुनिया भर के 70 अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया है.
Bureau Report
Leave a Reply