नईदिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राज्यों की स्थितियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बैठक की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेजेंटेशन दिया इसके बाद चर्चा की शुरुआत हुई. सबसे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी बात रखी. इस दौरान पीएम मोदी गमछे का मास्क पहने नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप लोगों के लिए मैं 24*7 उपलब्ध हूं.
आपको बता दें कि इस बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले ओडिशा ने 30 अप्रैल और पंजाब ने 1 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
कोरोना वायरस लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। कोरोना संकट के बीच शनिवार को जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले तो इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर मास्क दिखे। पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि उनके अलावा, जितने भी राज्यों के मुख्यमंत्री थे, सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पीएम मोदी का मास्क गमछे का बनाया हुआ लग रहा है। बता दें कि मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।
Bureau Report
Leave a Reply