नईदिल्ली: Lockdown के बीच मंगलावर का दिन शेयर बाजार के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लंबे समय से गिरावट में चल रहे बाजार में आज रौनक देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,476 अंक की बढ़त के साथ 30,067 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 752 अंक की तेजी के साथ 9,221 पर बंद हुआ.
कच्चे तेल में रहा उछाल
कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक का प्रमुख उत्पादक सउदी अरब और गैर-ओपेक देश रूस के बीच करार होने की उम्मीदों से तेल के दाम में मंगलवार को फिर तेजी लौटी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया, जिससे भारतीय वायदा बाजार में भी तेल के वायदा सौदो में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था. घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 32 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 2080 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2060 रुपये पर खुला और 2089 रुपये प्रति बैरल तक उछला.
सोने के भाव में भी दिखी चमक
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन सोने में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोने का भाव कॉमेक्स पर सात साल के शिखर पर चला गया है. कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहराते मंदी के खतरे से निवेश के सुरक्षित साधन सोना के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान से पीली धातु में तेजी देखी जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर मंगलवार को सोने का भाव 1,742.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 18 अक्टूबर के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव कॉमेक्स पर सोना 1,749.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.
Bureau Report
Leave a Reply