देश भर में बढ़ाया जा सकता है Lockdown, कई राज्‍य सरकारों ने केंद्र से की सिफारिश: सूत्र

देश भर में बढ़ाया जा सकता है Lockdown, कई राज्‍य सरकारों ने केंद्र से की सिफारिश: सूत्रनईदिल्‍ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा इसी बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्‍या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं? ऐसा इसलिए क्‍योंकि 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्‍त होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कई राज्‍य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार इस दिशा में विचार कर रही है. तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍य पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र से आग्रह कर रहे हैं.

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में लॉकडाउन को जून तक बढ़ाने की बात कही है. इसी तरह मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनके लिए इंसानी जिंदगियां ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अचानक से लॉकडाउन नहीं हटा सकते.

कुल संक्रमितों की संख्‍या 4000 के पार पहुंची
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 114 हो गया है और कुल संक्रमितों की संख्या 4,421 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3,981 लोग अब भी संक्रमित हैं, करीब 325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति विदेश जा चुका है. कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक हैं.

सुबह नौ बजे तक मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 12, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौतें हुई हैं.

आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं. बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 748 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 523 मामले हैं. केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 327, तेलंगाना में 321, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 हैं. आंध्र प्रदेश में कुल 226 लोग संक्रमित हैं.

मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 144 हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर से 109, पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में 76 मामले सामने आए हैं. बिहार में 32 जबकि उत्तराखंड में 31 और असम में 26 मामले हैं.

ओडिशा में 21, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं. गोवा में सात और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं.

वहीं, झारखंड में चार और मणिपुर में दो लोगों में जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*