नईदिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की संख्या 6 हजार 412 के पार पहुंच गई है जबकि अबतक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में 678 नए मामले और 33 मौतें हुई हैं. बात करें अमेरिका की तो वहां लगातार खतरनाक स्थिति बनी हुई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1783 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं.
– देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 412 तक पहुंची.
– कोरोना से देश में अब तक 199 लोगों की मौत, 504 लोग ठीक हुए.
– दिल्ली के मैक्स साकेत में भर्ती हार्ट के 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
– 2 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद मैक्स साकेत अस्पताल में 5 हेल्थ वर्कर, एक डॉक्टर और 5 नर्स क्वारंटाइन की गई हैं.
– दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 2 स्वास्थ्यकर्मी और OPD में आए 2 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
– 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने पर गंगाराम अस्पताल के 114 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
– मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 54 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से 97 लोगों की मौत. 125 लोग ठीक हुए.
– कोरोना से पूरी दुनिया में 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साढ़े 15 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के शिकार हुए हैं.
Bureau Report
Leave a Reply