बेलगामी: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कर्नाटक पुलिस के द्वारा CRPF के कोबरा कमांडो के साथ बदसलूकी की खबर मिली है.
दरअसल बेलगामी जिले के रहने वाले CRPF कोबरा कमांडो सचिन सुनील सावंत अपने घर के बाहर बाइक धो रहे थे. उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने देखा कि सचिन ने मास्क नहीं लगाया है. इसके बाद बिना किसी चेतावनी के पुलिसकर्मी ने कमांडो की बेरहमी से पिटाई कर दी.
कमांडो सावंत बार-बार पुलिस को बताते रहे कि वह CRPF के COBRA कमांडो हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने पिटाई जारी रखी. यही नहीं पुलिस ने कमांडो के कपड़े फाड़ दिए और हथकड़ी पहनाकर कमांडो को सड़क पर नंगे पांव घुमाया.
इसके बाद भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उसने कमांडो को जंजीरों में जकड़कर डाल दिया. इस पूरे मामले में CRPF के प्रवक्ता का बयान सामने आया है. सीआरपीएफ ने कहा है कि हमने इस मामले को कर्नाटक के पुलिस प्रमुख के सामने रखा है. मंगलवार को जवान की जमानत याचिका को कोर्ट के सामने रखा जाएगा.
CRPF भी स्थानीय अधिकारी के साथ न्यायालय में होगी. मामले की जांच के बाद इसे तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply