नईदिल्ली: ये बात साफ है कि कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका को ही किया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार रोजगारी की दर 1930 की महामंदी के बाद सबसे अधिक हो गई है. कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रत्येक 6 में 1 अमेरिकी श्रमिक को नौकरी से निकाल दिया गया है. इस बीच न्यूयॉर्क से एक और बुरी खबर ये है कि इस शहर में लगभग 27 लाख लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं
44 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए किया आवेदन
सरकार ने बताया कि पिछले सप्ताह 44 लाख से अधिक लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया. इसके साथ ही पिछले पांच सप्ताह में करीब 2.6 करोड़ लोग बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन कर चुके हैं. गहराते आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी संसद ने लगभग 500 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी है.
सिर्फ न्यूयॉर्क 27 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका के लिए मुश्किल खबर यह भी है कि ऐसे सबूत सामने आए हैं कि न्यूयॉर्क राज्य में शायद 27 लाख लोग संक्रमित हैं, जो परीक्षणों द्वारा पुष्टि की गई संख्या का 10 गुना है. हालांकि स्वास्थ्य आयुक्त ऑक्सिरिस बारबोट ने कहा कि सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में 86 लाख की आबादी में 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं.
अमेरिका में निकाली जा रही रैलियां
अमेरिका में लॉकडाउन के आर्थिक परिणाम अब सामने आने लगे हैं और कई राज्यों की राजधानियों में नाराज लोगों ने रैलियां निकालकर व्यापार फिर शुरू करने की मांग की है. कुछ राज्यों ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है, जबकि संक्रमण की आशंका के चलते ऐसा करना ऐसा करना जल्दबाजी हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छोटे कारोबारियों और लाखों श्रमिकों को सहायता का भरोसा दिया है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में 1.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक लाख से अधिक मौत यूरोप में हुईं, जबकि अमेरिका में करीब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
Bureau Report
Leave a Reply