नईदिल्ली: दुनियाभर में करोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन के एक महीने पूरे होने के बावजूद भी भारत में स्थिति में कुछ बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1429 मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है.
LIVE UPDATES
– देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24,506 हो गई है. अब तक 5063 ठीक हुए और कुल 775 लोगों की मौत हो चुकी है.
– दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हुई. शुक्रवार को मौजपुर की गली नंबर 18 को नया कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया गया.
– दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण को 2376 मामले सामने आए. 50 लोग अब तक गंवा चुके हैं अपनी जान.
– नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 बढ़कर 53 हो गई है. एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले मामले सामने आए.
– महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई है. जबकि 301 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
– दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 लाख 30 हजार 82 हो गई है. जबकि अब तक एक लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
– दुनियाभर में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक आठ लाख के करीब लोग ठीक हो चुके हैं. `
Bureau Report
Leave a Reply