श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को सरकारी निवास से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि पीएसए के तहत वो यहां भी नजरबंद रहेंगी. बता दें कि मुफ्ती के सरकारी निवास को सरकार ने अस्थायी जेल में तबदील कर रखा था जहां वो पिछले सात महीने से नजरबंद थीं.
सरकार द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि मौलाना आजाद रोड स्थित अस्थायी जेल से उन्हें उनके आधिकारिक निवास स्थान ‘फेयरव्यू गुपकर रोड’ पर शिफ्ट किया जा रहा है. अब उनके घर को ही अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष, उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती को पूरी तरह से रिहा किया जाना की बात कही.
बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले कानून को खत्म करने के दरमियान पिछले साल 5 अगस्त 2019 को मुफ्ती को हिरासत में लिया था. जिसके बाद 6 फरवरी को उन पर पीएसए लगाया गया. इस कानून के खत्म करने के साथ ही तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
Bureau Report
Leave a Reply