Lockdown का बुरा असर पड़ा है इस एयरलाइन पर, 90 फीसदी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

Lockdown का बुरा असर पड़ा है इस एयरलाइन पर, 90 फीसदी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतननईदिल्ली: लॉकडाउन का बुरा असर अब साफ दिखने लगा है. भारत की घरेलू विमान कंपनी गो एयर ने अपने 90 फीसदी कर्मचारियों को घर में ही बैठने का निर्देश दिया है. कंपनी ने साथ ही साफ किया है कि लॉकडाउन के इस घड़ी में वो अपने स्टाफ को सैलरी तक नहीं दे पाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गो एयर ने अपने स्टाफ को सूचित किया है कि उनके पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है. साथ ही साफ किया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही स्टाफ को नौकरी पर बुलाया जाएगा. इस बीच लगभग 90 फीसदी स्टाफ को लीव विदाउट पे पर भेज दिया गया है. यानि सभी कर्मचारियों को बिना वेतन घर बैठना होगा.

इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने सभी एयरलाइनों को साफ कहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही टिकट की बिक्री शुरू करें. मंत्री ने ये भी कहा है कि सरकार के आदेश आने तक फिलहाल टिकटों की बिक्री नहीं होगी.

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसकी वजह से एयरपोर्ट्स भी बंद पड़े हैं. सरकार ने कहा है कि 3 मई से पहले एयरपोर्ट्स नहीं खुलेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*