PM Modi की अपील का इस एयरलाइन ने किया सम्मान, नहीं काटेगी स्टाफ की Salary

PM Modi की अपील का इस एयरलाइन ने किया सम्मान, नहीं काटेगी स्टाफ की Salaryनईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की इस कठिन घड़ी में स्टाफ की सैलरी नही काटने की अपील रंग ला रही है. देश की एक बड़ी एयरलाइन ने सरकार की इस अपील पर अमल करते हुए स्टाफ की सैलरी काटने का फैसला वापस ले लिया है. 

IndiGo ने लिया अपना फैसला वापस
इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलइन ने वेतट में कटौती के निर्णय को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा यह निर्णय सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कंपनियों से कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात की गयी है. बताते चलें कि इंडिगो ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा की थी.

दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है, ‘हालांकि हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है. अन्य सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं.’ जानकारों का कहना है कि कंपनी अप्रैल महीने की सैलरी में कोई कटौती नहीं करेगी.

देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन है. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं. इसके परिणामस्वरूप भारतीय विमानन उद्योग की आय पर बुरा असर पड़ा है. गोएयर ने अपने ज्यादातर स्टाफ को बिना सैलरी छुट्टी पर जाने को कहा है. इसी तरह स्पाइसजेट और एयर एशिया से भी सैलरी कटौती की बात सामने आई है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*