US जाने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रंप ने विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक

US जाने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रंप ने विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोकनईदिल्ली: दुनिया में डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस ने तमाम देशों की अर्थव्‍यवस्‍था को हिला कर रख दिया है. इस महामारी ने सुपर पावर अमेरिका को भी घुटनों पर ला दिया है. कोरोना और लॉकडाउन के चलते अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़े असर और बेरोजगारी से बचाव करने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी किया है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की रक्षा करना जरूरी है इसलिए वे संयुक्‍त राज्‍य में अस्‍थायी रूप से इमिग्रेशन को निलंबित करते हैं.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ” ‘अदृश्य शत्रु’ के हमले को देखते हुए अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की रक्षा करना जरूरी है. मैं संयुक्त राज्य में अस्थायी रूप से इमिग्रेशन को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं! – ट्रंप”

यानी कि अब ये आदेश लागू रहने तक विदेशी लोग अमेरिका में जाकर बस नहीं सकेंगे.

गौरतलब है कि दुनिया में अमेरिका पर कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्‍यादा बरपा है. अब तक यहां सामने आए मामलों और मौतों की संख्‍या दुनिया में सबसे ज्‍यादा है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*