‘अम्फान’ के कहर पर PM मोदी का ऐलान, पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ का राहत पैकेज

'अम्फान' के कहर पर PM मोदी का ऐलान, पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ का राहत पैकेजनईदिल्ली: अम्फान तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘इस तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हुई. जिन परिवारों नें अपना स्वजन खोया है, उन सबके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस संकट की घड़ी से जल्दी बाहर निकला जा सके, इसके लिए राज्य सरकार को भारत सरकार की तरफ से तत्काल एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इस हादसे में जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उन्हें 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहतकोष से दिए जाएंगे.’

पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया. लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए. इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं. 

सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में समीक्षा बैठक की. 

पीएम ने कहा कि इसके बाद मैं ओडिशा जाउंगा. वहां हवाई सर्वेक्षण करूंगा

 Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*