सबसे पहले हम बात करते हैं एसबीआई (SBI) के बारे में जिसने अपनी नई ब्याज दरों को आज से लागू कर दिया है. अब बैंक 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.3 फीसदी, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.3 फीसदी, 180 दिनों से एक साल के FD पर 4.8 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, 1 साल से 3 साल पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि, 3 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.7 फीसदी ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी, क्योंकि बैंक ने इस समय की FD की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा आधा फीसदी अधिक ब्याज
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी अधिक ब्याज देगा. अब वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.8 फीसदी, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.8 फीसदी, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 5.3 फीसदी का ब्याज दर देगा. वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
ICICI बैंक ने 0.50 फीसदी की है कटौती
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी रेट्स में 50 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया है. फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में इस कटौती को 11 मई से लागू भी कर दिया गया है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक द्वारा इस कटौती के बाद अब 1 साल तक की एफडी पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, एक साल से अधिक की एफडी पर यह दरें 5.7-5.75 फीसदी के करीब होंगी.
7 से 14 दिनों की एफडी पर 3.25 फीसदी, 15 से 29 दिन के लिए 3.50 फीसदी, 30 से 45 दिन के लिए 3.75 फीसदी और 46 से 60 दिन के लिए एफडी पर यह 4.25 फीसदी है. 61 दिन से 90 दिन, 91 से 120 दिन और 121 से 184 की एफडी पर 4.25 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा. जबकि 185 दिन से 289 दिन के लिए यह 4.75 फीसदी है. 290 दिन से 1 साल में एक दिन कम तक के लिए नई ब्याज दर 5.25 फीसदी है. सीनियर सिटीजंस के लिए सभी अवधि के लिए 0.50 फीसदी अधिक दर से ब्याज मिलेगा.
Bureau Report
Leave a Reply