कुलगाम Encounter में सेना को मिली बड़ी सफलता, मार गिराए दो खूंखार आतंकी

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरकर आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया. गुप्त सूचना के मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को तलाश करना शुरू किया था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी कि कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मारा गया है.

बता दें कि कुलगाम जिले में दमहल हंजिपोरा इलाके के खुर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन  को आज सुबह से इस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचनाओं मिलने पर लगाया गया था. इसके अलावा 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस सहित संयुक्त बलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी जहां फंसे थे, उस जगह को घेरने के तुरंत बाद आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. लेकिन आतंकियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कुलगाम सहित शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट को भी निलंबित कर दिया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*