डोडा: जम्मू-कश्मीर में डोडा के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिसमें अभी तक 2 आतंकी मारे गए जबकि 1 जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने सुबह जल्दी ही आतंकियों के ठिकाने का पता लगने के बाद से घेराबंदी शुरू की थी.
बता दें कि आतंकियों के एनकांउटर के लिए 10 राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ज्वाइंट ऑपरेशन कर रही है. डोडा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एनकांउटर शुरू किया गया.
ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं, जो डोडा के जंगल में छिपे हैं. दरअसल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद से हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी घाटी में हमला करने की फिराक में हैं. लेकिन सुरक्षाबल उन्हें कामयाब होने नहीं दे रहे हैं.
इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के चाकुरा गांव से सर्च ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के हथियारों बड़ा जखीरा बरामद किया था. जिसमें 1 सेल्फ लोडिंग रायफल, 2 पिस्टल, कई बैटरी, विस्फोटक और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद था.
Bureau Report
Leave a Reply