नईदिल्ली: कोरोना वायरस से दिल्लीवासियों की सुरक्षा करने में लगे करोना वॉरियर्स यानी कि दिल्ली पुलिस के जवान लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में जवानों की रक्षा करने के लिए आयुष मंत्रालय सामने आया है. आयुष मंत्रालय काढ़ा पिलाकर दिल्ली पुलिस के 80 हजार जवानों को कोरोना से बचाएगा.
दिल्ली पुलिस और आयुष मंत्रालय ने ज्वाइंट वेंचर के तहत इस अभियान की शुरुआत की है और अभी से देशभर से इसके लिए डिमांड आने लगी हैं.
इस अभियान को “कोरोना से जंग, दिल्ली पुलिस के संग” नाम दिया गया है. इस आयुर्रक्षा किट में दिल्ली पुलिस के जवानों को चार चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.
1)काढ़ा (हर्बल चाय)
2) संशमनी वटी (गिलोय से बनाई हुई)
3) अणु तेल (Nesal Drop)
4) च्यवनप्राश
काढ़ा सुबह शाम 2 बार लेना है. संशमनी वटी सुबह शाम 2-2 गोली लेनी है. अणु तेल सुबह शाम 2-2 बूंद नाक में डालना है और च्यवनप्राश दिन में 2 बार 1-1 चम्मच लेना है.
यही नहीं अब काढ़ा सहित इस पूरे किट की मांग देश के सभी राज्यों के पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है. आयुष मंत्रालय अपने राज्य के आयुर्वेद संस्थान के जरिए इन्हें भी ये किट मुहैया कराने में जुटा हुआ है.
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डॉ. तनुजा नेसरी के मुताबिक BSF और इनकम टैक्स समेत कई विभागों की तरफ से इस काढ़े वाली किट की डिमांड आई है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जनता से कोरोना से बचने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बनाए गए काढ़े को पीने की अपील की है, तब से ही राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में इसकी मांग तेज हो गई है.
जब WHO ने भी कोरोना के इलाज को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में आयुष मंत्रालय का ये काढ़ा कोरोना से बचाव के मामले में रामबाण साबित हो सकता है. आयुष मंत्रालय इस बात के लिए काढ़ा पीने वालों से फीडबैक लेकर स्टडी में भी जुटा हुआ है.
Bureau Report
Leave a Reply