नईदिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले के आरोपी मौलाना साद के बीच वाले बेटे से पूछताछ की गई है.
क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मौलाना साद के बीच वाले बेटे को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया और 2 घंटे तक पूछताछ की. साद का ये बेटा मुख्यालय की गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय है और मरकज के ओहदेदारों के साथ मीटिंग भी ये ही करता था.
पुलिस ने साद के बेटे से खासतौर से मरकज में आने-जाने वालों की व्यवस्था करने वाले 20 कर्मियों के बारे में पूछताछ की है. मकरज के 20 ऐसे कर्मचारी हैं जो यहां आने-जाने वाले जमातियों की व्यवस्था से जुड़े हैं और ये सभी केस दर्ज होने के बाद से ही गायब हैं.
इन 20 लोगों के बारे में क्राइम ब्रांच को मरकज आने वाले विदेशी जमातियों के रहने-खाने से लेकर आने-जाने की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रैवेल एजेंट से पूछताछ में जानकारी मिली थी.
इन 20 लोगों के मोबाइल फोन से लेकर ईमेल आईडी को भी सर्विलांस पर लगाकर महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस ने हासिल की है.
Bureau Report
Leave a Reply