नईदिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबकि दिल्ली में आज भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं आज बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया है और अधिक्तम तापमान 46 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. रविवार को दिल्ली में अधिक्तम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. हीट वेव के चलते मौसम विभाग ने आज दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली के अलावा राजस्थान, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, और दक्षिणी हरयाणा में भी रेड अर्लट जारी किया गया है.
दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, चंडीगढ़ पश्चिमी राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ समेत कई इलाकों में सीवियर हीट वेव कंडीशन देखने को मिल सकती है. इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हीट वेव बानी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिन तक पारा और बढ़ने की उम्मीद है जिसके बाद 29 मई को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
Bureau Report
Leave a Reply