नईदिल्ली: रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर सैफुल्लाह को बनाया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसिस के हवाले से आई खबर के अनुसार हिज्बुल मुजाहिदीन सैफुल्लाह को नया कमांडर बनाना चाहता है.
नाइकू के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसीज अब सैफुल्लाह की तलाश में जुट गई है. सैफुल्लाह इन दिनों साउथ कश्मीर में एक्टिव है और वह भी A++ कैटेगरी का आतंकी है. उसे रियाज की तरह ही खतरनाक आतंकी की कैटेगरी की लिस्ट में शामिल किया गया है.
सैफुल्लाह नाइकू की युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने की साजिशों में लगा हुआ है. सैफुल्लाह, मुठभेड़ में घायल आतंकियो का इलाज करने की वजह से सबसे पहले आया चर्चा में आया था.
बता दें कि बुधवार (6 मई) को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बेगपोरा में सेना ने हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था. नायकू पर 12 लाख का इनाम था. ये वही गांव है जहां रियाज नायकू पैदा हुआ था. यहीं पर उसका परिवार रहता है.
आतंकी रियाज नायकू A++ कैटिगरी का आतंकी था. सुरक्षाबलों को उसकी लंबे समय से तलाश थी और सेना ने उसके ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इससे पहले चार बार सुरक्षाबलों को चकमा देकर रियाज नायकू निकल गया था. नायूक को मारने के लिए सुरक्षाबलों ने खास प्लान बनाया था.
इससे पहले नायकू चार बार सुरक्षा बलों को चकमा देकर निकल गया था. एक बार त्राल में सुरंग बनाकर सुरक्षाबलों को चकमा देकर निकल गया था लेकिन इस बार उसकी कब्र उसके ही गांव में बन गई.
रियाज नायकू का ‘आतंक चरित्र’
कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन का चीफ था. 12 लाख रुपये का इनाम था. साल 2012 में 33 साल की उम्र में हिज़्बुल का कमांडर बना. सब्ज़ार के मारे जाने के बाद हिज़्बुल का कमांडर बना. 2017 में ज़ाकिर मूसा के अलग होने पर हिज़्बुल को एकजुट किया.
Bureau Report
Leave a Reply