लखनऊ: यूपी में कोरोना और लॉकडाउन के बीच महंगाई ने भी दस्तक दे दी है. यूपी में डीजल एक रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है, वहीं पेट्रोल की कीमत भी 2 रुपए बढ़ गई है.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद यूपी में अब पेट्रोल 73.91 प्रति लीटर मिलेगा, वहीं डीजल 63.86 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में VAT बढ़ाया गया है.
पेट्रोल और डीजल के अलावा यूपी में शराब भी महंगी हो गई है. देसी शराब पर 5 रुपए बढ़े हैं. वहीं विदेशी शराब 180 एमएल तक की 10 रुपए महंगी हुई है.
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ा दिया था. पेट्रोल पर 8 रुपये रोड सेस और 2 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई गई थी. इस तरह 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई थी.
इसी तरह डीज़ल पर 8 रुपये रोड सेस और 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया था, इस तरह कुल 13 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि कहा ये जा रहा था कि एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ने के बावजूद उपभोक्ता के लिए दाम नहीं बढ़ रहे हैं क्योंकि कंपनियों ने इस बढ़े हुए दाम को कंज्यूमर को पास ऑन करने का फैसला नहीं किया है बल्कि खुद ही इस को सहन करेंगी.
बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रूड ऑयल कंपनियों को सस्ता मिल रहा था लिहाजा कंपनियों के पास इतनी गुंजाइश थी कि वह अपनी बैलेंस शीट ठीक कर लें. हालांकि ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं और फिलहाल यह लगभग $30 प्रति बैरल के आसपास है.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया था. उसके बाद शाम को पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की.
Bureau Report
Leave a Reply