‘ए’ वार्ड के सहायक नगर आयुक्त चंदा जाधव ने एक पत्र जारी करते हुए ‘होटल, लॉज, क्लब, कॉलेज, एक्जिबीशन सेंटर और डॉरमेट्री, मैरिज हॉल, जिमखाना, बैंक्विट हॉल’ को ‘तत्काल प्रभाव से’ सौंपा जाए.
इस चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि, ‘इन संपत्तियों को ‘ए’ वॉर्ड के इमरजेंसी स्टाफ इस्तेमाल करेंगे और इसका इस्तेमाल उन लोगों को क्वारंटीन करने के लिए किया जाएगा जिनमें कोराना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन वो कोविड-19 से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए हैं ‘
बीएमसी ने ये भी कहा है कि इस संपत्तियों का इस्तेमाल अस्थायी तौर पर किया जाएगा और कुछ वक्त बाद इसका भुगतान भी किया जाएगा. वानखेड़े कॉम्प्लेक्स में मुख्य स्टेडियम के अलावा बीसीसीआई दफ्तर, एसीए लॉन्ज, गारवेयर क्लब शामिल है.
इससे पहले क्वारंटीन और आइसोलेशन फैसिलिटी को वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम स्थापित किया गया था. वहीं मुंबई इस वक्त कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला महानगर है, यहां 17,000 से ज्यादा मामले सामने आए है.
Bureau Report
Leave a Reply