शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावटनईदिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा का कुछ खास असर बाजार पर नहीं दिखा है. गुरुवार को शेयर बाजार लाल रंग के निशान के साथ खुले हैं. कोरोना के कहर से निजात पाने की संभावना निकट भविष्य में धूमिल दिखाई देने से वैश्विक बाजार में आई कमजोरी के चलते गुरूवार को फिर भारतीय बाजार में गिरावट आई सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 600 अंक टूटा और निफ्टी भी 9200 के नीचे तक लुढ़का अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस बात से आगाह किया है कि कोरोना महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी आगे भी बनी रहेगी.

सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे पिछले सत्र से 494.70 अंकों यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 31,513.91 पर कारोबार कर रहा था. वहींए निफ्टी 130.90 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 9252,65 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 542.28 अंकों की गिरावट के साथ 31466.33 पर खुला और 31344.50 तक लुढ़का.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंजके 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 169.60 अंकों की गिरावट के साथ 9213.95 पर खुला और 9197 तक गिरा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*